जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- पटमदा प्रखंड के बांगुड़दा आदर्श ग्राम में शुक्रवार को बीएसएनएल क्रिकेट टीम की ओर से आयोजित तीन दिवसीय बीएसएनएल कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का उद्घाटन कमलपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बल्लेबाजी कर किया। पहले दिन आठ टीमों के बीच मुकाबले खेले गए। दूसरे राउंड में बामनी ने कितापाठ को जबकि गेंगाड़ा ने बिड़रा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बामनी बनाम कितापाठ मुकाबले में सौमिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं गेंगाड़ा और बिड़रा के बीच खेले गए मैच में सहदेव आचार्य मैन ऑफ द मैच रहे। आयोजकों के अनुसार शनिवार को भी आठ टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि रविवार को दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच आयोजित होगा। आयोजन को सफल बनाने में इंद्रजीत दत्ता, मृणाल गोराई, राकेश महतो, अमित सिंह, मनोज कर्मकार, भक्तरंजन गो...