जमशेदपुर, जून 4 -- पटमदा के बांगुड़दा आदर्श ग्राम में मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसके हाथ एवं पैर के अलावा सिर पर आंशिक चोट है। बाइक पर सवार अन्य दो महिलाओं को मामूली चोट आई है। इस संबंध में समाजसेवी अबोध कालिंदी ने बताया कि शंकर-पार्वती बस पुरुलिया से जमशेदपुर की ओर जा रही थी, जबकि बाइक सवार काटिन बाजार से अपने घर बंगाल लौट रहे थे। बस चालक की लापरवाही से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कमलपुर थाना को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपने वाहन से घायलों को माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। वहीं, घटना में शामिल वाहनों को कब्जे में ले लिया। घायल युवक सुबोध सिंह बाबू बड़ाबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बेड़ादा गांव निवासी है। यह घटना बराभूम-बांदोवान मुख्य सड़क पर हुई...