मथुरा, दिसम्बर 20 -- बांगलादेश में हिंदू युवक को मार कर उसके शव जलाए जाने को लेकर ब्राह्मण महासभा ने आक्रोश व्यक्त किया है। संस्थापक सुरेश चंद्र शर्मा ने कहा है कि यह भयावह घटना इस्लामी चरमपंथ को बेरोकटोक बढ़ने देने और अल्पसंख्यकों को सुरक्षा से वंचित किए जाने पर होने वाली क्रूर हकीकत को उजागर करती है। बांगलादेश में इस तरह की अनेक घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी हैं। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों को सजा दिलवाने की मांग की है। अध्यक्ष महेश भारद्वाज एवं मीडिया प्रभारी गोपाल शरण शर्मा ने कहा है कि बांग्लादेश खुलेआम अराजकता की ओर बढ़ रहा है। सरकार समर्थित आतंकवादियों ने अखबारों के दफ्तरों में आग लगा दी है, भारतीय राजनयिकों के दफ़्तरों और घरों पर धावा बोल दिया है और एक हिंदू अल्पसंख्यक युवक दीपू चन्द्र दास को पेड़ से बां...