उन्नाव, अक्टूबर 31 -- बांगरमऊ। स्थानीय स्तर पर विकास की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य से समाजसेवी देवेंद्र प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर बांगरमऊ से कानपुर जनपद के शिवराजपुर तक जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण की मांग उठाई है। बताया कि बांगरमऊ से शिवराजपुर पुल तक सड़क की लंबाई लगभग 20 किलोमीटर है, जिसमें से नौ किमी लंबे मार्ग का चौड़ीकरण पहले ही पूरा हो चुका है। शेष लगभग 11 किलोमीटर का हिस्सा अब भी सिंगल लेन है, जोकि शिवराजपुर पुल तक जाता है। यदि पीडब्ल्यूडी विभाग इस अवशेष भाग का चौड़ीकरण करा देता है तो बांगरमऊ से कानपुर पहुंचने की दूरी करीब 25 किलोमीटर कम हो जाएगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि कटरी क्षेत्र के किसानों को अपना अनाज और सब्जियां कानपुर पहुंचाने में सहूलियत मिलेगी। वहीं, छात्रों और नौकरी करने वाले लोगों...