उन्नाव, मई 18 -- गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में सुल्तानपुर गांव स्थित महिनदाने मोड़ के पास रविवार सुबह दिल्ली से लखनऊ जाने वाली केशरबाग डिपो की रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में 17 यात्री घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां सात लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले चालक सरवन कुमार पुत्र बाबू साथी थाना गोसाईगंज निवासी परिचालक सूरज भान पुत्र विजय बहादुर के साथ परिवहन विभाग की केशरबाग डिपो की बस में लगभग तीन दर्जन सवारियां लेकर दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान रविवार सुबह करीब 5 बजे बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर गांव सुल्तानपुर के निकट महिनदाने मोड़ के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्...