उन्नाव, नवम्बर 14 -- उन्नाव। उन्नाव के बांगरमऊ में मछली खाने के दौरान दो वर्षीय मासूम बच्चे के गले में कांटा फंस गया। सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजन उसे तुरंत सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं। यह घटना देर शाम लगभग 7:30 बजे पंजाबी टोला मोहल्ले में हुई। परवेज का दो वर्षीय बेटा मोहम्मद शाह घर में बनी मछली खा रहा था। इसी दौरान मछली का एक कांटा उसके गले में अटक गया। कुछ ही देर बाद बच्चे को सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगी। मासूम के ताऊ इसरार अहमद उसे निजी वाहन से बांगरमऊ सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. नीरज शुक्ला ने बच्चे का प्राथमिक उपचार शुरू किया। डॉ. शुक्ला के अनुसार, बच्चे के गले में एक छोटा कांटा फंसा हुआ है। उसे निकालने के लिए ब्रेड और दही खिलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...