उन्नाव, अगस्त 28 -- बांगरमऊ। गृहकर व जलकर में बढोत्तरी की ख़बर को अध्यक्षा व ईओ ने झूठा बताया है। भ्रामकता फैलाने की बात कहते हुए विज्ञप्ति जारी की है, बताया कि टैक्स बढोत्तरी में कोई इजाफा नहीं होगा। असल में, पिछले दिनों नगर परिषद के कई सभासदों ने संपूर्ण समाधान दिवस पर पालिका जिम्मेदारो पर मनमानी का आरोप लगाया था। शिकायत थी, की बिना बोर्ड बैठक के गृहकर व जलकर में मनमाफिक बढोत्तरी की जा रही है। इतना ही नही अखबार में इसका बाकायदा पालिका ने प्रकाशन करा दिया। इसी मामले की वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की। नागरिकों में इस बढोत्तरी के प्रति नाराजगी शुरु हुई तो जिम्मेदार बैक फुट पर आ गए। बुधवार को अध्यक्ष रामजी गुप्ता व ईओ गुंजन गुप्ता ने एक विज्ञप्ति जारी की। बताया कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से गृहकर और जलकर ती...