उन्नाव, जुलाई 10 -- गंजमुरादाबाद , संवाददाता। बांगरमऊ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गहर पुरवा गांव के निकट गंगा में स्नान करते समय परिवार के चाचा-भतीजे गहरी जलधारा में डूब गए। काफी प्रयास के बाद उनका सुराग नहीं लग सका। घटना से परिजनों में चीखपुकार मच गई। पुलिस की देखरेख में गोताखोर देर शाम तक उनकी खोजबीन में लगे रहे। बांगरमऊ में बेहटा कच्छ गांव के रहने वाले 45 वर्षीय कृष्ण कुमार खेतीबाड़ी करते हैं। वह गांव के ही रिश्ते में भतीजे लगने वाले ओमवीर उर्फ अंशू (18) पुत्र अरुण कुमार और ज्ञान सिंह के साथ गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए सुबह घर से निकले। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे गंगा पुल के नीचे गहर पुरवा गांव के निकट गंगा तट पर पहुंचे। स्नान के दौरान कृष्ण कुमार और ओमवीर गंगा के गहरे पानी में डूबने लगे। यह देख ज्ञान सिंह और आसपास मौजूद लोगों ने शो...