मुंगेर, अगस्त 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 पर बांक मोड़ के समीप गुरुवार की दोपहर बाद तेज रफ्तार कार व टोटो के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में टोटो से नौवागढ़ी जा रहे 02 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में नौवागढ़ी निवासी 70 वर्षीय शिव चौधरी और 26 वर्षीय मो.अहमद शामिल है। दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रही यातायात थाना के पुलिस कमियों की नजर घायलों पर पड़ी। यातायात थाना की पुलिस द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रैफिक थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि घायलों का फर्द बयान अब तक नहीं आया है, फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना में प्रयुक्त वाहनों को मुफस्सिल थाना अपने साथ ले गई है। जानकारी के अनुसार नौवागढ़ी निवासी शिव चौधरी सदर अस्पताल में...