नई दिल्ली, जून 3 -- वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के लिए ट्रस्ट बनाने के योगी सरकार के फैसले पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बेहद नाराज हैं। उन्होंने कहा कि हमें बड़ा आश्चर्य हो रहा है कि एक तरफ सनातन धर्म के धर्माचार्य पूरे देश में मुहिम चलाए हुए हैं कि सरकार ने जिन-जिन मन्दिरों व धर्मस्थानों का सरकार ने अधिग्रहण कर लिया है उनको वापस लिया जाए और सनातन धर्म बोर्ड बनाकर धर्माचार्यों द्वारा उसका संचालन किया जाए। मुहिम को सबसे अधिक आगे बढ़ाने वाले देवकीनन्दन ठाकुर के ही वृन्दावन में बांके बिहारी मन्दिर परम्परा से सेवायतों और पुजारियों के हाथों में था, उसको सरकार ट्रस्ट बनाकर अधिगृहित कर ले रही है और कोई कुछ नही बोल रहा है। कहा कि सरकार अधिग्रहण के लिए ही तत्पर है तो गोरखपुर का गोरखनाथ मन्दिर का भी अधिग...