बदायूं, अगस्त 15 -- उझानी। उझानी के बांके बिहारी पीजी कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति की धूम रही। छात्राओं ने देशभक्ति के तराने पर नृत्य किया, वहीं लघु नाटक की भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य नीरज रस्तोगी व ला फैकल्टी के प्राचार्य अरुण कुमार ने प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन शरद अरोड़ा ने किया। आज़ादी के अमृत महोत्सव के 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम में छात्र अमूल्य भारद्वाज, साधना, सुरती, शीतल, ममता, लता, कुसुम यादव ने मनमोहक देशभक्ति नाटक एवं नृत्य में प्रतिभाग किया। एचओडी नवीन कुमार ने प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...