कानपुर, जनवरी 2 -- तिलकनगर पुखरायां स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में बुधवार रात मे ंएकादशी के मौके पर खाटूश्याम बाबा का दरबार सजाने के साथ पूजन अर्चन हुआ। इस मौके पर कीर्तन गायकों ने बाबा के भजनों को सुनाकर श्रोताओं को भाव विभेार किया। इसके बाद प्रसाद वितरण करायागया। संकट मोचन हनुमान मंदिर में पुखरायां में एकादशी के मौके पर पूजन अर्चन के बाद आयोजित भजन कार्यक्रम में गायिका तेजस्विनी द्विवेदी ने भजन में कहा कि, बांके बिहारी मुझको देना सहारा कही छूट न जाए दामन तुम्हारा। जबकि गायक विश्व प्रसाद शास्त्री ने हारा हूं बाबा तुझपे भरोसा,जीतूंगा एक दिन दिल कहता है मेरा व मेरे माझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ, बेटों को गले लगा जाओ आदि भजन सुनाकर जयकारे लगवाए। जबकि गायिका आरती देवी ने मुझे मिल जाए चारों धाम किशोरी तेरे चरणों में करु बारंबार प्रणाम किशोरी...