वृंदावन, मार्च 17 -- बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आये मध्य प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष के पीए के परिजनों और प्रोटोकॉल कर्मियों के साथ सुरक्षागार्डों ने मारपीट कर दी। महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई व नायब तहसीलदार के अर्दली का सिर फोड़ दिया। सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर शनिवार की रात कोतवाली में सुरक्षागार्डों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया है। मध्य प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद माया नरौलिया के पीए सौरभ कुमार शनिवार को अपने परिजनों के साथ ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आये थे। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से नायब तहसीलदार अनमोल गर्ग, लेखपाल संजय कुमार, सौरव कुमार समेत अन्य की ड्यूटी वीआईपी दर्शन कराने को लगाई गई थी। आरोप है कि गेट नंबर दो और चार के बीच लगे बैरियर से निकलने को लेकर नायब तहसी...