मथुरा, फरवरी 17 -- ठाकुर बांके बिहारी महाराज मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हो रही हैं, जिसके चलते श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीड़ नियंत्रित न हो पाने के कारण रोजाना श्रद्धालुओं की तबीयत खराब हो रही है। रविवार को एक श्रद्धालु को मंदिर परिसर में तबीयत बिगड़ गई, जिसे सौ शैय्या अस्पताल रेफर करना पड़ा। मंदिरों की नगरी में दर्शन को आने वाले श्रद्धालु सबसे ज्यादा बिहारीजी मंदिर में पहुंचते हैं। मंदिर में प्रवेश करने के लिये दो गेट हैं। दोनों गेटों में प्रवेश करने के दौरान ही श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ती है। फिर मंदिर के अंदर भीड़ का दबाव इस कदर होता है कि श्रद्धालुओं की तबीयत ख़राब हो जाती है। पिछले एक महीने से रोजाना श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ रही है। रविवार को अल्फा-2 नोएडा, उत्तर ...