मथुरा, सितम्बर 13 -- बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को लेकर एक बार फिर व्यवस्था बदली गई है। इसको लेकर हाई पावर्ड टेंपल मैनेजमेंट कमेटी ने शनिवार को मंदिर के आसपास गलियों का निरीक्षण करके मंदिर परिसर में बैठक की। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। मीटिंग में तय हुआ कि बांके बिहारी मंदिर में अब 6 रेलिंगों के माध्यम से प्रवेश होगा और रेलिंगों से ही दर्शन करते हुए श्रद्धालु मंदिर के बाहर निकलेंगे। गोस्वामी/सेवायतों के साथ सिर्फ एक या दो सेवक ही मंदिर में मौजूद रह सकेंगे। कमेटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) उच्च न्यायालय इलाहाबाद अशोक कुमार ने सदस्यों की मौजूदगी में बताया कि कमेटी द्वारा मंदिर के आस-पास विभिन्न गलियों का निरीक्षण किया गया। कई प्वाइंट चेक किए गए तथा कई कमियों को इंगित करते हुए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि ...