नई दिल्ली, मई 27 -- सरकार द्वारा निजी पक्षों के विवाद 'हाईजैक करने से खत्म हो जाएगा कानून का शासन : शीर्ष कोर्ट नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन को लेकर दो निजी पक्षों के बीच मुकदमे को 'हाईजैक करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है। शीर्ष अदालत ने कहा कि यदि राज्य सरकार पक्षों के बीच निजी विवाद में इस तरह से प्रवेश करना शुरू करती है तो इससे कानून का शासन खत्म हो जाएगा। न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने यह टिप्पणी करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि क्या मौजूदा मामले की कार्यवाही में राज्य सरकार पक्षकार था? आखिर राज्य सरकार ने किस हैसियत से इस मामले में प्रवेश किया है? जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि राज्य सरकार निजी मुकदमे को हाईजैक नहीं कर...