मथुरा, अगस्त 26 -- सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय में बांके बिहारी मंदिर के जगमोहन में मर्यादा के विपरीत वीआईपी द्वार कुर्सियों पर बैठकर वीडियो ग्राफी कराने और पुलिस कर्मियों द्वारा हथियारों के साथ पहुंचने के मामले में संजय हरियाणा व अधिवक्ता दीपक शर्मा की ओर से वाद दायर किया गया है। वाद में मंदिर प्रबंधक, डीएम और एसएसपी को पार्टी बनाया गया है। अदालत ने पत्रावली को ऑर्डर के लिए रिजर्व कर लिया है। न्यायालय में दायर वाद में कहा गया है कि 21 अगस्त को कुछ प्रशासनिक अधिकारी, वीआईपी और पुलिस अधिकारियों द्वारा ठाकुरजी के जगमोहन में हथियार लेकर प्रवेश किया था।इस मामले में प्रबंधक और जिले के डीएम और एसएसपी को पार्टी बनाते हुए ठाकुर जी के हित में उनकी मान मर्यादा को बचाए रखने के लिए घटना की जांच कराकर दोषियों को दंडित करने की मांग की गई है।

हिंदी...