लखनऊ, अगस्त 14 -- समाजवादी पार्टी के सदस्यों के विरोध और बर्हिगमन के बीच गुरुवार को 'श्रीबांके बिहारी जी मंदिर न्यास विधेयक-2025' विधानमंडल के दोनों सदनों से पास हो गया। विधानसभा में सपा सदस्य इस पर चर्चा और कुछ संशोधन की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला चलने के दौरान इस विधेयक को लाने का क्या औचित्य है। इस पर स्पीकर ने कह दिया कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो उस पर चर्चा कैसे ही सकती है। संशोधन भी एक दिन पहले जब बिल रखा गया, तभी आना चाहिए था। चर्चा न कराए जाने पर सपा सदस्य पहले वेल में जाना चाहते थे, लेकिन फिर बाहर चले गए। विधेयक पास होने के बाद 'श्रीबांके बिहारी जी मंदिर न्यास' मंदिर में आने वाला चढ़ावा, संपत्ति व सब कुछ प्रशासन संभालेगा। न्यास श्रद्धालुओं के लिए विश्वस्तरीय सुविधाओं जैसे प्रसाद वितरण, वरिष्ठ न...