लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानसभा में सोमवार को दस विधेयकों के कानून बनने की सूचना दी गई। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने सदन को जानकारी दी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अनुमति के बाद श्री बांके बिहारी मंदिर न्यास समेत दस विधेयक कानून बन गए हैं। उन्होंने बताया कि श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास विधेयक अगस्त में पारित हुआ था, जिसके बाद राज्यपाल के पास भेजा गया था। राज्यपाल की मंजूरी के बाद यह अधिनियम बन गया है। इसी तरह उप्र निरसन विधेयक 2025, उप्र माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2025, उप्र निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2025, उप्र राजय लोक सेवा आयोग (प्रक्रिया का विनियमन) (संशोधन) 2025, उप्र निजी विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2025, उप्र लोक अभिलेख विधेयक 2025, उप्र मोटर यान कराधान (संशोधन) विधेयक 2025, उप्र...