नई दिल्ली, जून 25 -- वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर कॉरिडोर का निर्माण होना है। अभी सर्वे का काम चल रहा है। इससे पहले एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें बताया जा रहा है कि कॉरिडोर निर्माण के कारण मंदिर में तीन सालों तक दर्शन नहीं हो सकेगा। इसे लेकर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने चेताया है। कहा कि अभी केवल भवनों का सर्वे का ही कार्य पूरा हुआ है। कुछ लोगों ने भ्रामक प्रचार शुरू कर दिया है। अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि 1 जुलाई से बांके बिहारी कॉरिडोर के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो रहा है, जिसके कारण ठाकुर बांके बिहारी मंदिर 3 साल के लिए बंद रहेगा। उन्होंने इसे अफवाह बताया और ऐसा करने वालों को चेताया है। सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने कहा है कि श्री बांके बिहारी मंदिर निरं...