मथुरा, जून 17 -- श्री बांके बिहारी जी कॉरिडोर निर्माण के मामले में सोमवार को कॉरिडोर की परिधि में आने वाले एक मकान की महिला स्वामी यति गोस्वामी ने अपने मकान के कागजात एवं सहमति-पत्र जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह को सौंप दिए। उन्होंने कॉरिडोर निर्माण को अपना समर्थन दिया है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय में मौजूद श्री राधा बल्लभ मंदिर परिवार से जुड़ी महिला यति गोस्वामी ने बिहारी जी कॉरिडोर परिधि में आने वाले अपने मौजूदा मकान की रजिस्ट्री अपनी स्वेच्छा से जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह को सौंपते हुए कहा कि वह बिहारी के भक्तों की सुविधा के लिए अपनी 75 वर्ग मीटर जमीन पर बने मकान को कॉरिडोर में देने को तैयार हैं। वृंदावन विकास के महायज्ञ में वह अपने मकान की स्वेच्छा से आहुति दे रहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आ...