मथुरा, जून 12 -- यूपी में वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण से प्रभावितों को ऑफर मिला है। इन्हें रुक्मिणी विहार में बसाया जाएगा। इसमें मंदिर सेवायत और अन्य प्रभावित शामिल हैं। इन 275 प्रभावित परिवारों के लिए मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने पहले चरण में रुक्मिणी विहार और प्लॉट सुनरख बांगर में चिह्नित किया है। जहां वन बीएचके और टू बीएचके के फ्लैट बनाकर दिए जाएंगे। ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन को आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कॉरिडोर निर्माण की दिशा में जिला प्रशासन तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक तरफ प्रस्तावित कॉरिडोर के लिए करीब 5.5 एकड़ जमीन का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ इससे प्रभावित परिवारों को बसाने की योजना भी तैयार कर ली गई है। प्रभावित परिवारों को बसाने के लिए रुक्मिणी विहार मे...