लखनऊ, मई 26 -- वृंदावन के श्री बांके बिहारी जी मंदिर के लिए सोमवार को यूपी सरकार ने ट्रस्ट की स्थापना कर दी। इसे लेकर बनाए गए बांंके बिहारी जी मंदिर न्यास अध्यादेश-2025 को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। विधायी विभाग ने इस अधिसूचना को जारी भी कर दिया है। इसी के साथ प्रदेश सरकार ने अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा-वृंदावन को संवारने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा दिया है।. बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए अब वहां कॉरिडोर भी बनाया जाने वाला है। नए ट्र्स्ट के पदाधिकारी ही अब वहां पर पूजा और अन्य व्यवस्थाओं का निर्धारण करेंगे। ट्रस्ट में सभी न्यासियों की नियुक्ति प्रदेश सरकार करेगी। इसमें 11 न्यासी नामनिर्दिष्ट होंगे जबकि 7 न्यासी पदेन होंगे। नामनिर्दिष्ट न्यासियों में वैष्णव परंपराओं, संप्रदायों या पीठों से संबंधित 3 प्रतिष्...