मथुरा, दिसम्बर 25 -- ठाकुर बांके बिहारी मंदिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की दशम बैठक में मुख्य रूप से 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक नववर्ष को लेकर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ मंदिर के प्रबंधन को और बेहतर बनाने पर लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। बुधवार को लक्ष्मण शहीद स्मारक भवन के सभागार में हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) उच्च न्यायालय इलाहाबाद अशोक कुमार ने बताया कि हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी मंदिर की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन पिछले दिनों कुछ गोस्वामी बंधुओं द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष एक याचिका दायर की गई है। उस याचिका को लेकर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुनवाई की जा रही है। उस सुनवाई में अंतिम निर्णय आने के बाद ही कमेटी अ...