मथुरा, अप्रैल 5 -- वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर की दान पेटिका से रुपयों के चोरी होने का मामला सामने आया है। यह चोरी किसी और ने नहीं बल्कि बैंक के एक अधिकारी ने नोटों के गिनती के दौरान की है। शक होने पर शनिवार को सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। रिकॉर्ड में बैंक अधिकारी गुरुवार और शुक्रवार को भी चोरी करते हुए दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़ कर कोतवाली ले आई। यहां से दो दिन हुई चोरी की रकम बरामद करने के लिए उसके घर पर छापा मारा गया, जहां से 9.50 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं। बांकेबिहारी मंदिर में तीन दिन से दान पेटिकाओं में आने वाली धनराशि की गिनती की जा रही है। मंदिर में कुल 16 दान पेटिकाएं हैं, जिनको मंदिर के कर्मचारियों द्वारा जगमोहन के बाहर बरामदे में एक-एक करके खोला जाता है। मंदिर का खाता विद्यापीठ चौराहा स्थित कैनरा बैंक ...