मथुरा, अक्टूबर 18 -- 54 साल से बंद पड़े श्री बांके बिहारी मंदिर के तोषखाना को शनिवार को खोल दिया गया। शुरुआती समय में तो दरवाजा खोलने में पसीने छूट गए। कड़ी मशक्कत के बाद तोषखाना के ताले खोले गए। करीब साढ़े तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान अंदर से कीमती आभूषण या खजाने के बजाय केवल धूल और पीतल के बर्तन ही बरामद हुए। लंबी जांच के बाद कमेटी ने तोषखाना को दोबारा सीलबंद कर दिया। बांके बिहारी मंदिर के तोषखाने को खोले जाने को लेकर जो प्रयास किए जा रहे थे वह शनिवार को सफल हो गए। तोषखाना का दरवाजा खुल गया, लेकिन अंदर से कुछ खास सामान नहीं मिल सका। पहला दरवाजा खुलते ही सबसे पहले वन विभाग की एक विशेष टीम ने तोषखाना के अंदर प्रवेश किया। टीम अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर और गैस का पता लगाने वाली डिवाइस अंदर ले गई थी, जिससे तोषखाने के अंदर हवा और गैसों ...