मथुरा, अक्टूबर 27 -- ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिये हाई पावर्ड टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी के गठन के बाद भी हालात सुधरते दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। मंदिर के अंदर और बाहर भीड़ का दबाव श्रद्धालुओं के लिये मुसीबत बना हुआ है। रविवार को दो महिला श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई, जिनको सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। त्यौहारी सीजन निकलने के साथ ही कार्तिक माह की शुरुआत हो गई है। इस कारण बिहारीजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। रविवार को 25 वर्षीय काजल पांडेय पुत्री संतोष कुमार पाण्डेय निवासी बद्री आवास कॉलोनी, मेहदोरी, प्रयागराज परिवारीजनों के साथ दर्शन करने आई थी। मंदिर में उनको घबराहट हुई। महिला जैसे-तैसे गेट नंबर एक से बाहर निकली और बेहोश हो गई। वहीं, 37 वर्षीय दीपमाला पत्नी सिद्धार्थ वर्मा निवासी राजेंद्...