बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- खुर्जा। नगर में श्री बांके बिहारी प्राकट्य उत्सव पर निकाले जाने वाली रथयात्रा के स्थान पर बधाई महाेत्सव आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर बैठक रूपरेखा तैयार की गई। क्षेत्र में श्रीनवदुर्गा शक्ति मंदिर के निकट अंबा भवन में मेक अ हेल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डा. शलव शर्मा और संचालन सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि श्री बांके बिहारी के प्राकट्य उत्सव को लेकर हाेने वाली रथ यात्रा के संबंध में मंथन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से इस बार यात्रा नहीं निकालते हुए बधाई महोत्सव बनाए जाने को लेकर मंथन किया गया। साथ ही अंबा भवन में आगामी 25 नवंबर को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें हरेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजू रावत , विकास वर्मा, गौरव शर्मा, डीसी गुप्ता, ललित शर्मा, ...