मथुरा, अगस्त 14 -- बहुचर्चित वृंदावन के बांके बिहारी कोरिडोर के लिए योगी सरकार द्वारा श्रीबांके बिहारी मंदिर न्यास गठन के लिए अध्यादेश को विधानसभा में ध्वनि मत से पारित किए जाने के बाद बृजवासियों और संतों ने हर्ष व्यक्त किया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर मस्जिद केस के मुख्य याचिका कर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा कि हम मुख्यमंत्री को साधुवाद देते हैं कि उन्होंने ब्रज विकास के लिए एक बहुत ही अहम फैसला लिया है। इससे आने वाले समय में मानव दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी। प्रदेश अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि वृंदावन कॉरिडोर और बनने से श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा और ब्रजभूमि का विकास होगा। हम सभी की मेहनत रंग लाई है। हमारे समर्थन का लाभ मिला और हमें आशा है कोरिडोर निर्माण से देश-विदेश से आए सभी श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर पाएंगे और मथु...