मथुरा, जनवरी 28 -- मथुरा, श्री बांके बिहारी जी मंदिर के आस-पास जनसुविधाओं के विकास/निर्माण परियोजना (कॉरीडोर) के लिए अब धीरे-धीरे अपने भवन व प्रतिष्ठानों के बैनामे करने वाले आगे आने लगे हैं। मंगलवार को एक और स्थानीय निवासी ने अपने भवन की रजिस्ट्री ठाकुर बांके बिहारी के नाम कर दी। यह कॉरीडोर के लिए दूसरी रजिस्ट्री है, जो 80 हजार रुपये वर्ग मीटर की दर से हुई है। ठाकुरजी के नाम पहले रजिस्ट्री करने वाले को प्राइम लोकेशन पर भवन व दुकान दिए जाने की संभावना है। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें विभाग लक्ष्मी नारायण चौधरी, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह तथा अपर जिलाधिकारी वित्त डॉ. पंकज कुमार वर्मा की उपस्थिति में बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र निवासी मनीष मिश्रा, निवासी मकान संख्या 25-ए, बिहारीपुरा द्वारा 322.32 वर्ग मीटर भूमि का बै...