वृंदावन, जून 7 -- यूपी में बांके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर का निर्माण होना है। सरकार ने इसके निर्माण लेकर पूरी प्लानिंग तैयार कर ली है। निर्माण में कहां कितना खर्च होगा? इसका भी इस्टीमेट बन चुका हे, लेकिन कॉरिडोर के निर्माण से पहले ही घमासान मच गया। मंदिर में पूजा पाठ कराने वाला गोस्वामी समाज इसके विरोध में उतर आया है। कॉरिडोर के विरोध में विश्व प्रसिद्ध लाडलीजी मंदिर में पोस्टर भी लगाए गए हैं। नंदगांव व बरसाना के मंदिरों के पुजारियों ने कॉरिडोर और अध्यादेश लाए जाने के विरोध में प्रदर्शन भी कर रहे हैं। कॉरिडोर के विरोध में नंदगांव, बरसाना के सेवायतों ने लाडलीजी के सामने मुखिया रामभरोसे गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक भी हुई। बैठक में दोनों कस्बों के गोस्वामियों ने निर्णय लिया कि दोनों मंदिरों से जुड़े सेवायत और स्थानीय लोग वृंदावन जाएंगे और व...