बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- खुर्जा । अंबा भवन में मंगलवार को श्री बांके बिहारी के प्राकट्योत्सव पर आयोजित बधाई उत्सव की शुरूआत हवन यज्ञ के साथ की गई। इसके बाद भव्य भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें अलग-अलग गायकों ने प्रस्तुति दी और श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोर्ड कृष्णा मेक अ हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. शलव शर्मा ने बताया कि भगवान श्री बांके बिहारी प्राकट्योत्सव में हवन यज्ञ व श्रृंगार पूजा की गई। इसके बाद धूमधाम के साथ बधाई पूजन शुरू किया गया। वहीं शाम को वृंदावन से आए प्रसिद्ध गायक मुरली मनोहर शरण की ओर से भव्य भजन सुनाए। इसमें बांके बिहारी की लीला अनोखी, हम हो गए राधा रानी के, राधा- राधा आदि भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजनों पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए। इस दौरान हरेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजू रावत, विकास वर्मा, गौरव शर्मा...