रामगढ़, अक्टूबर 31 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि शिवाजी रोड स्थित बांकेबिहारी राधा रानी किला मंदिर में शुक्रवार को रामगढ़ गुजराती महिला मंडल की ओर से भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन कार्तिक माह के उपलक्ष्य में श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। मंदिर प्रांगण में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान बांकेबिहारी और राधा रानी को 56 भोग अर्पित किए गए। मंदिर परिसर में सुगंध और भक्ति का ऐसा वातावरण बना कि हर भक्त भाव-विभोर हो उठा। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित गोविंद बल्लभ शर्मा ने पूजन करवाई। इस मौके पर समाज की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में भजन-कीर्तन गाते हुए भगवान को रिझाने का प्रयास किया। घंटा-घड़ियाल और कीर्तन की मधुर ध्वनियों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। का...