मथुरा, मई 6 -- ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के अंदर श्रद्धालु की जेब से पर्स निकालने वाली महिला सीसीटीवी में कैद हो गई। कंट्रोल रूम में निगरानी कर रहे कर्मियों ने चोरी करते देख लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सोमवार को महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बांकेबिहारी मंदिर के अंदर और उसके आस-पास श्रद्धालुओं के पर्स व मोबाइल चुराने की घटनाएं आये दिन होती हैं। रविवार को एक महिला चोरी करते हुए कैमरे के स्क्रीन पर दिखाई दी। कण्ट्रोल रूम कर्मचारी जगमोहन निवासी ग्राम लोरिया पट्टी, सौंख, थाना मागोर्रा ने महिला आरक्षी पूजा और निजी सुरक्षा गार्ड को लेकर महिला चोर को गिरफ्तार करा दिया। जिससे पर्स में 560 रुपये व घड़ी बरामद की। सूचना पर पुलिस आरोपी को कोतवाली ले गई। पुलिस को पूछताछ में महिला ने अपने को चित्रकूट की निवासी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान...