मथुरा, जून 21 -- बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास के विरोध में शुक्रवार को गोस्वामियों, व्यापारियों और दुकानदारों ने मंदिर बाजार में रैली निकाली। रैली में नारेबाजी की गई। इससे पूर्व मंदिर की परिक्रमा दूध से दी गई। प्रदेश सरकार द्वारा बांकेबिहारी मंदिर गलियारा बनाने के लिये जरूरी औपचारिकतायें पूरी कर ली गई हैं, लेकिन विरोध भी जारी है। गोस्वामी समाज के महिला-पुरुषों के अलावा प्रभावित व सामाजिक लोगों द्वारा करीब 20 दिनों से प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को सभी ने मंदिर के बाजार में रैली निकाली। हाथों में तख्तियां लिये लोग कॉरिडोर का फैसला वापस लो के नारे लगाते सुनाई दिए। इसके बाद मंदिर के गेट नम्बर एक पर प्रदर्शन को जारी रखा। रैली में सुनीता गोस्वामी, सुमन गोस्वामी, श्रद्धा खंडेलवाल, निशा शर्मा, रानी गोस्वामी, आकाश गोस्वामी, हिमांशु गोस्वामी,...