मथुरा, दिसम्बर 16 -- ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में सोमवार को फिर परंपरा टूटी। आराध्य ठाकुर बांके बिहारीलाल को सोमवार को न तो बाल भोग अर्पित किया जा सका और न ही राजभोग लगाया गया। जहां एक ओर इससे सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं आराध्य ठाकुरजी को भोग अर्पित न होने की जानकारी मिलते मंदिर के सेवायत गोस्वामीजनों के साथ-साथ आम श्रद्धालुओं में आक्रोश है। सभी का कहना है कि सैकड़ों वर्ष प्राचीन परपंरा आज टूट गई। यह वास्तव में निराशाजनक है। जानकारी के अनुसार मंदिर में आराध्य ठाकुर बांके बिहारीलाल के लिए भोग तैयार करने की जिम्मेदारी मयंक गुप्ता नामक एक व्यक्ति को दे रखी थी। मयंक गुप्ता हलवाइयों के माध्यम से ठाकुरजी के लिए सुबह बालभोग, दोपहर के राजभोग, शाम को उत्थापन भोग तथा रात्रि में शयन...