गया, अगस्त 9 -- सावन पूर्णिमा के पावन अवसर पर ऑल इंडिया क्षत्रिय दांगी संघ बांकेबाजार के तत्वावधान में श्रावणी मेला बांकेधाम में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन डॉ अशोक कुमार, डॉ रवींद्र कुमार, डॉ विनोद कुमार, जदयू अध्यक्ष रामबरन कुमार और डॉ आशीष कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद दांगी ने की। डॉ अमन कुमार ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डॉ विनोद कुमार ने मेले में आए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए दांगी संघ की प्रशंसा की। सेवानिवृत्त शिक्षक इंद्रदेव सिंह ने कहा कि डॉक्टर ईश्वर तुल्य होते हैं, जो रोगी को दुख से मुक्ति देते हैं। शिविर में ग्रामीण चिकित्सक डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ आशीष कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ सतीश कुमार, डॉ पवन कुमार ने सेवा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...