गया, जून 24 -- रौशनगंज थाना क्षेत्र के बैरीबनवास गांव में मंगलवार की शाम ठनका गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे दोनों बच्चे मृतक के चचेरे भाई हैं। जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे घर के पास ही जामुन के पेड़ के नीचे खेल रहे थे। अचानक तेज बारिश और गरज के बीच ठनका गिरा। ठनके की चपेट में आने से कौशल कुमार (12) की मौत हो गई। वह अरुण दास का इकलौता पुत्र था। झुलसे बच्चे गौरव कुमार व धोनी कुमार गांव के ही प्रदीप दास के बेटे हैं। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को बांकेबाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने कौशल को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य बच्चों का इलाज जारी है। इसमें गौरव कुमार को गंभीर अवस्था में मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया है। इसकी ...