गया, नवम्बर 23 -- बांकेबाजार के रौशनगंज थाने के चौगांई गांव में रविवार दोपहर को किसान सुरेश यादव के धान का बोझा अगलगी में जलकर राख हो गया। सुरेश यादव ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है, क्योंकि यह धान उनके परिवार की जीविका का मुख्य साधन था। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन पीड़ित किसान ने दुश्मनी के कारण धान में आग लगने की आशंका जताई है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मोटर से पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक धान पूरी तरह जल चुका था। सुरेश यादव ने इस आग लगने की घटना में करीब 50 हजार रुपए का नुकसान होने का दावा किया है। उन्होंने सरकार और संबंधित प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए, ताकि उनका परिवार इस कठिन समय में आर्थ...