गया, जून 4 -- बांकेबाजार में बुधवार को पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुलडोजर चलाया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा। हटाओ अभियान के तहत अंचलाधिकारी विक्रम कुमार सिंह और सब इंस्पेक्टर राम इकबाल यादव पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे। काफी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कराई गई थी। मालूम हो कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में सड़क अतिक्रमण कर रख रहे सामान, लगा जाम शीर्षक से खबर प्रमुखता से छपी थी। खबर प्रकाशित होने के बाद स्थानीय सीओ विक्रम कुमार सिंह ने मामले को संज्ञान लिया। बतादें कि, बांकेधाम मोड़ के पास होटल व मनिहारी दुकान सड़क पर लग रही है। इसी तरह मुख्यबाजार में जहां-तहां सड़क पर ठेला, दुकानें, सिमेंट, छर्री, बालू करकट रखकर अतिक्रमण किया गया था। प्रतिदिन बांकेधाम से मुख्यबाजार तक जाम लगा रहा था। जाम की समस्या नासूर बन गयी...