गया, नवम्बर 15 -- बांकेबाजार थाने के पुलिसकर्मियों ने सराहनीय कार्य किया है। थाना गेट के पास सड़क के बीचोबीच बने बड़े गड्ढे को श्रमदान से समतलीकरण कर दिया। बांकेबाजार के थानाध्यक्ष मंटू कुमार की पहल पर पुलिसकर्मियों ने यह जनहित कार्य किया। बांकेबाजार थानाध्यक्ष मंटू कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने श्रमदान करते हुए थाना गेट के पास सड़क पर बने बड़े गड्ढे की मरम्मत करते हुए उसे समतलीकरण कर दिया। बतादें कि, इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर बांकेबाजार थाना गेट से पहले सड़क के बीचो-बीच बड़ा गड्ढा बन गया था। आए दिन इस गड्ढे में गिरकर राहगीर शिकार हो रहे थे। इस मामले में ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत की प्रशासन से मांग की थी। इसकी सूचना पर बांकेबाजार के थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने पहल करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर स्वयं श्रमदान किया और सड़क ...