गया, नवम्बर 17 -- बांकेबाजार थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक का लाश मिला है। तिलैया रोड स्थित पोखर के पास सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह-सुबह रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने शव को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मंटू कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या किसी और स्थान पर की गई और बाद में शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह के समय जैसे ही राहगीरों की नजर शव पर पड़ी, देखते ही देखते आसपास भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। पुलिस के अनुसार शव की ...