कटिहार, फरवरी 22 -- बलरामपुर। तेलता थाना क्षेत्र के बांकेपुर गांव में विगत रात्रि घर के आंगन में रखी बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है। घटना को लेकर बाइक मालिक मो. समरुल हक के द्वारा थाना में आवेदन देकर चोरी की रिपोर्ट भी लिखाई है। जब सुबह उठा तो आंगन में बाइक नहीं थी। खोजबीन के बाद थकहार कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाध्यक्ष सलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस चोर गिरोह को पकड़ने का प्रयास में लगी है। बहुत जल्द चोर गिरोह गिरफ्त में होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...