गया, अप्रैल 22 -- बांकेधाम परिसर में वर्षों के बाद शौचालय निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। अब तक शौचालय नहीं होने के कारण आनेवाले श्रद्धालु, आगंतुक व पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यहां आनेवाले महिलाओं को काफी परेशानी होती है। बांकेधाम मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि आप श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते बांकेधाम में शौचालय का निर्माण शुरू कर दिया गया है। बांकेधाम में महिला-पुरुष के शौचालय निर्माण के अलावा इसी भवन में स्नानघर बनाया जा रहा है। अब यहां आनेवाले श्रद्धालु, पर्यटक व आगंतुकों को शौचालय जाने के साथ नहाने-धोने में भी सुविधा होगी। इसको लेकर मंदिर समिति के द्वारा पर्याप्त मात्रा में अलग-अलग कमरा बनाया जा रहा है। लोकेश कुमार टुनटुन, बिट्टू कुमार, सतेंद्र कुमार, नीरज ले खुशी जाहिर की है।

हिंदी हिन्द...