लखीमपुरखीरी, अगस्त 10 -- गोला वन क्षेत्र की पश्चिमी बीट में एक बाघ ने दहशत फैला दी। कर्नल आलोक सक्सेना की कोठी के नजदीक केशरीपुर निवासी रामबेटी अपनी बकरियां चरा रही थीं। इसी दौरान खेतों से निकलकर आया बाघ अचानक एक बकरी पर टूट पड़ा। घटना के वक्त रामबेटी ने हिम्मत दिखाते हुए हाथ में पकड़े डंडे से बाघ के मुंह पर दो-तीन वार किए। इस दौरान बाघ महिला पर भी झपटा, लेकिन महिला डरी नहीं। इससे बाघ मृत बकरी को वहीं छोड़कर भाग निकला। शोरगुल सुनकर आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे और लोगों को सतर्क रहने की सलाह देकर लौट गए। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ कई महीनो से इलाके में मौजूद है अक्सर हर रात किसी ने किसी गांव में आबादी के बीच पहुंच जाता है कई जानवरों को निवाला बनाया चुका है कई लोगों की जाने जा चुकी हैं। किसान रो...