लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- कस्बे के राधा कृष्ण मंदिर में महाराजा अग्रसेन की जयंती इस वर्ष भी परंपरागत उत्साह और धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर लखीमपुर से आई कीर्तन मंडली ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बांकेगंज अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कस्बे व क्षेत्र के समस्त अग्रवाल समाज के स्त्री-पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी श्रद्धालुओं ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर फूल-मालाएं अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के वरिष्ठ व प्रबुद्धजन रामेश्वर दयाल, महावीर प्रसाद जिंदल, गोविंद राम, नेतराम, सतीश गोयल, जानकी प्रसाद, श्याम लाल, मनोज अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। विनोद गोयल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...