लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन जानकी देवी कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को आयोजित किया गया। एक ही मंडप के नीचे 168 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। विवाह समारोह में तमाम अव्यवस्था हावी रहीं। नव युगल घंटों परेशान होते रहे। दोपहर होने तक तमाम जगहों से आए वर और कन्याओं का सूची से मिलान ही नहीं हो पाया। इसी बीच बीडीओ के निर्देश पर पंडितों ने विवाह की रस्में शुरू कीं। पांडाल में असमंजस की स्थिति बन गई। तमाम जोड़े पानी के लिए भी तरस गए। समारोह में एक मुस्लिम जोड़े सहित 40 जोड़े पलिया ब्लॉक के और 128 जोड़े बांकेगंज ब्लाक के शामिल हुए। एक मुस्लिम जोड़े का निकाह मुस्लिम धर्म के रीति रिवाज से कराया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रोमी कक्कड़ ने वर बधू को वैवाहिक प्रमाण पत्र, घर गृहस्थी का सामान दा...