महाराजगंज, अक्टूबर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बांकी रेंज में तैनात वनरक्षक आलोक कुमार यादव ने लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में आयोजित प्रदेश स्तरीय 28 वीं उत्तर प्रदेश वन खेलकूद प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाया है। भारोत्तोलन में उन्होंने 2 स्वर्ण और वेस्ट स्ट्रांग मेन का खिताब अपने नाम किया। इस मौके पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर‌ भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता 6 से 8 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। आलोक कुमार यादव वर्ष 2020 में वनरक्षक के पद पर तैनात हुए थे और वर्तमान में बाकी रेंज पनियरा के दौलतपुर बीट में तैनात है। वे शुरू से ही कुश्ती और खेलकूद में मेधावी रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह कुश्ती के बहुत अच्छे प्लेयर थे, लेकिन उत्तर प्रदेश वन खेलकूद में कुश्ती का गेम नहीं है। इस वजह से उन्हें अपना पूरा ध्यान भारोत्तोलन गेम मे...