गढ़वा, जुलाई 21 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। थानांतर्गत तलशबरिया गांव निवासी विश्वनाथ पासवान के यहां अपने ननिहाल आए 8 वर्षीय लक्की की नहाने के क्रम में बांकी नदी में डूबने मौत हो गई। विश्वनाथ मृतक बच्चे के नाना हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना रविवार दोपहर की है। परिजनों के अनुसार पलामू जिलांतर्गत पड़वा मोड़ थाना के लोहड़ी गांव निवासी अनिल पासवान की पत्नी काजल देवी अपने तीन पुत्रों के साथ मायके मझिआंव थाना के तलशबरिया गांव आई हुई थी। उसे बच्चों को लेकर रविवार को ही वापस लौटना था। उसका बड़ा पुत्र 15 वर्षीय सन्नी अपने भाई 12 वर्षीय काशी पासवान और 8 वर्षीय लक्की पासवान के साथ गांव स्थित बांकी नदी में दोपहर करीब दो बजे नहाने चला गया। तीनों नदी में स्नान कर वापस लौट रहे थे। उसी क्रम म...