सिमडेगा, जनवरी 3 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बांकी और सोड़ा गांव में जेएसएलपीएस के आजीविका सेवा केंद्र का उद्घाटन शनिवार को किया गया। केन्द्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिप सदस्य बिरजो कंडुलना और मुखिया कृपा हेमरोम ने किया। बताया गया कि आजीविका सेवा केंद्र के खुलने से किसान व महिलाओं को लाभ मिलेगा। मौके पर बीएमेमयू के बीपीएम कुंदन भगत, बीपीओ ऋतुराज कुमार, एफटीसी रूप कुजूर, सुषमा देवी, संतोष कुमार, जेंडर सीआरपी रीना देवी गायत्री देवी, बिनीता कुमारी, उषा देवी, रूकमणि देवी आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...